मच्छर भगाने का अचूक उपाय
गर्मियों का मौसम आते ही मच्छरों की समस्या शुरू हो जाती है! मच्छर कई घातक बीमारियां जैसे डेंगू मलेरिया के वाहक होते हैं! भारत में सालाना मच्छर मारने की दवा पर भारी मात्रा में खर्चा होता है! गर्मियों के मौसम शुरू होते ही आपके एरिया की निजी कारपोरेशन भी मच्छर की दवाई सप्रे करती है और कई सावधानियां बरतने के लिए लोगों को जागरूक करती है! बारिश के दिनों में मच्छरों की समस्या और भी विकराल रूप ले लेती है!
दिखने में यह मच्छर बहुत ही छोटे और कमजोर नजर आते हैं पर उनके द्वारा फैलाई जाने वाली बीमारियां बहुत ही घातक होती है! आप मच्छरों से बचने के लिए बाजार से जरूर मच्छर मारने की दवा लेते होंगे!
आपको यह जानकर बहुत ही हैरानी होगी कि इनमें पाए जाने वाले केमिकल जितने मच्छरों पर कारागार होते हैं उतना ही बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर डालते हैं! हम अक्सर छोटे बच्चों को मच्छर मारने की मशीन के पास सुला देते हैं ताकि उन्हें मच्छर ना काटे पर वैज्ञानिकों की मानें तो यह दवाई का बच्चों पर बहुत बुरा असर सुला है! यह इतनी खतरनाक है कि यूरोप और अमेरिका जैसे कई देशों में इनके इस्तेमाल पर प्रतिबंध है!
आज हम आपको कुछ ऐसे मच्छर भगाने का अचूक उपाय बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप मच्छरों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं और साथ में ही यह आपके स्वास्थ्य पर कोई भी प्रतिकूल असर नहीं डालते!
उपाय नंबर 1: अब हम एक असरदार मच्छर मारने की दवा बनाएंगे! तीन से चार पत्ते तेजपत्ता, नीम तेल आधी कटोरी, एक चम्मच कपूर को neem oil में अच्छे से मिला ले! अब तेज पत्ते पर मिक्स किया हुआ नीम का तेल लगाएं और फिर उसे सावधानी से जलाएं इसके धुएं से मच्छर भाग जाएंगे! तेज पत्ते का धुआं आपके शरीर पर कोई बुरा असर नहीं डालेगा साथ ही इसकी खुशबू आपको मानसिक स्फूर्ति देगी! यह एक बहुत ही असरदार मच्छर भगाने के उपाय हैं!
उपाय नंबर 2: नीम का तेल आधी कटोरी और एक चम्मच कपूर को नीम के तेल में अच्छे से मिला लें अब एक दिया या कोई छोटा बर्तन ले जिसे आप दिए की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं! रूई की बाती बनाएं और मिक्स किया हुआ नीम का तेल मे लगाए अब इसलिए को सारी रात जलने दे! जब तक यह दिया जलता रहेगा तब तक आपको कोई मच्छर तंग नहीं करेगा ! कृपया दिए को सुरक्षित दूरी पर रखें !
उपाय नंबर 3: अजवाइन पाउडर और सरसों के तेल को अच्छे से मिला लें ! अब इस मिश्रण को किसी कागज के टुकड़े अथवा गत्ते पर अच्छे से मल दे ! सोते समय अपने पास रख दें ! कोई मच्छर आपके पास नहीं आएगा ! यह एक बहुत ही असरदार मच्छर मारने का घरेलू उपाय है
उपाय नंबर 4: पुदीने को पीस लें और उसका रस निकाल कर इकट्ठा कर लें ! अब इस रस को अपने शरीर पर अच्छे से रगड़ ले और इसका छिड़काव भी कर दें! यह मच्छरों को आपसे दूर रखेगा !
उपाय नंबर 5: तुलसी का रस : तुलसी हर घर घर मोहल्ले में आसानी से मिल जाती है! तुलसी का रस निकालकर अपने शरीर पर लगाएं यह मच्छरों से आपका बचाव करेगी!
उपाय नंबर 6: नारियल का तेल और लौंग का तेल बराबर मात्रा में मिला लें इसे इसे सोने से पहले अपनी त्वचा पर लगाएं आपको कोई मच्छर नहीं काटेगा !
उपाय नंबर 7: हम जानते हैं कि गर्मियों में संतरे भी अच्छी मात्रा में उपलब्ध रहते हैं तो जब आप संतरे का सेवन करें तो संतरे के छिलकों को फेंके मत उन्हें धूप में सुखा लें सोने से पहले संतरे के छिलकों को सुलगा दें और उसके धुएं से मच्छर भाग जाते हैं!
हम आशा करते हैं आप को ऊपर दिए गए मच्छर भगाने के घरेलू उपाय आपको पसंद आए होंगे और आप इन्हें जरूर ट्राई करेंगे! ऐसे ही और रोचक आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद