खटमल हर घर में मौजूद रहते हैं। यह आमतौर पर बिस्तर, अलमारी या सोफा में पाए जाते हैं। जहां यह खटमल आपकी नींद में विघ्न डालते हैं। वहीं यह खटमल कई तरह की इंफेक्शन का कारण भी होते हैं।
खटमल रात को सक्रिय होते हैं और आपका खून चूसते हैं। इनके काटने से आपकी चमड़ी पर फफोले यह लाल दाने हो सकते हैं।
आज हम आपको कुछ बहुत ही सरल खटमल मारने का उपाय बताएंगे जिनको अपनाकर आप खटमल से बचाव कर सकते हैं ।
मिट्टी का तेल और फिनाइल की गोलियां
यह सबसे असरदार खटमल मारने का उपाय है। 1 लीटर मिट्टी का तेल ले और उसमें चार फिनाइल की गोलियां पीसकर डाल दें। इस घोल को अच्छे से मिक्स करें जहां जहां आपको खटमल होने का शक है वहां इस घोल का छिड़काव करें। कमरे को 1 से 2 घंटे के लिए बंद कर दें खटमल यह गंध बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे और मर जाएंगे।
धूप लगवाना
अपने बिस्तर गधों और शफीक को हफ्ते में एक बार तेज धूप लगाएं। ऐसा करने से उनमें छुपे खटमल भाग जाएंगे। यह एक बेहद ही आसान खटमल भगाने का तरीका है।
धुलाई
अपने बिस्तर जैसे बेडशीट को हफ्ते में एक बार जरूर धोएं। सोफे के कवर को हफ्ते में 2 हफ्ते में एक बार धोएं। सोते समय वाशिंग मशीन में दो से तीन ढक्कन डेटोल लिक्विड जरूर डालें।
खटमल का इलाज है पुदीना
पुदीने की कुछ पत्तियां ले और इससे अपने बिस्तर के नीचे रखें इससे खटमल भाग जाएंगे। आप चाहे तो पुदीने का रस भी निकाल सकते हैं और उस रस को सफरे अपने बिस्तर पर स्प्रे कर सकते हैं। पुदीने का तेल भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
कायन पैपर
यह एक बेहद असरदार खटमल मारने की दवा के रूप में जानी जाती है। यह खटमल को बिल्कुल खत्म कर देती है। आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। कायन पैपर का पाउडर बनाकर इसको खटमल वाली जगह इसका छिड़काव करें खटमल मर जाएंगे।
नीम का तेल
नीम के तेल का छिड़काव खटमल वाली जगह पर करें। इसका छिड़काव चार-पांच दिन लगातार करें। सोफा कवर, पर्दे, अलमारी इसका छिड़काव करें। बेडशीट सोफा कवर धोते हुए डिटर्जन के साथ वाशिंग मशीन में थोड़ा नीम का तेल भी डाल दें इससे खटमल पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे।
ट्री ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल को एंटीमाइक्रोबायल माना जाता है। एक बोतल ट्री ट्री ऑयल ले। उसमें तेल की मात्रा से आधा पानी मिला लें। अब इस मिश्रण का छिड़काव हर उस जगह करें जहां खटमल है। इस छिड़काव को चार-पांच दिन लगातार करें। देखते ही देखते खटमल गायब हो जाएंगे।
खटमल का इलाज है सफेद नमक
जैसे कि हम जानते हैं कि सफेद नमक से कई तरह के कीड़े मर जाते हैं। यह खटमल के लिए भी काफी कारागार है। आप सफेद नमक को हर उस जगह स्प्रे करें जहां खटमल हैं। खटमल चले जाएंगे।
खटमल मारने कि दवा है प्याज
प्याज एक प्रकृतिक खटमल मारने की दवा है। प्याज की गंध से खटमल मर जाते हैं। प्याज का रस निकाल ले और इस रस का छिड़काव खटमल वाली जगह पर करें। खटमल पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे।
एसेंशियल ऑयल
नीलगिरी का तेल, रोजमेरी ऑयल, लैवंडर ऑयल ऑयल तीनों को बराबर मात्रा में मिलाकर घोल तैयार करें। इस मिश्रण का स्प्रे खटमल वाली जगह पर करें। आपको खटमल से रात मिलेगी।
खटमल भगाने का उपाय है वैक्यूम क्लीनिंग
गद्दे, सोफे, सोफे की दरारों को अच्छे से वैक्यूम क्लीनिंग करें। इससे खटमल और उनके अंडे साफ हो जाएंगे।
खटमल मार दवा
सात आठ गोलियां कपूर, आधा लीटर पानी, बेकिंग सोडा दो चम्मच, पुदीन हरा की 5 गोलियां ले। गोलियों से पुदीने का तेल निकाल ले और बाकी सब सामग्री के साथ अच्छे से मिक्स करें। इस मिश्रण को 20 से 25 मिनट तक रखें। इसका सप्रे खटमल वाली जगह पर करें। इससे खटमल और अंडे खत्म हो जाएंगे।
हम आशा करते हैं कि आपको इस आर्टिकल से आपको खटमल मारने का उपाय, खटमल मारने की दवा और खटमल भगाने का उपाय के बारे में काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी।
ऐसे ही और रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
अगर आप मच्छरों से परेशान हैं तो मच्छर भगाने के घरेलू उपाय पढ़ें!