गरमीयों का मौसम शूरू होत ही कोकरोच घरौं में दिखना शुरू हो जाते हैं। कॉकरोच अक्सर उस जगह पाए जाते हैं जहां नमी और कम रोशनी होती है। जैसे वाश वेशन के नीचे, गटर, नालियां और पुराना बंद कमरा।
जहां इनसे बहुत लोग डरते हैं वही यह हमारे खाने के सामान को दूषित करके हमें कई बीमारियों से ग्रस्त करते हैं। कॉकरोचों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती है क्योंकि यह कुछ भी खा सकते हैं।
अक्सर घरों में आमतौर पर कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए कीटनाशकों का प्रयोग किया जाता है। जहां यह कीटनाशक आपकी जेब पर बोझ डालते हैं वहीं यह कीटनाशक अक्सर छोटे बच्चों के लिए बहुत ही खतरनाक होते हैं। कभी-कभी यह कीटनाशक बच्चों की पहुंच में आ जाते हैं जिससे कोई भी अप्रिय घटना होने का डर बना रहता है।
हमारे पाठक भी काफी दिनों से हमें कह रहे थे कि कृपया कॉकरोच मारने की दवा बताइए।कॉकरोच से बचाव के लिए आज हम इस लेख में आपको कॉकरोच भगाने का उपाय और कॉकरोच मारने की दवा के बारे में जानकारी देंगे।
कॉकरोच भगाने के घरेलू उपाय है तेजपत्ता
तेज पत्ते की गंध को कॉकरोच बर्दाश्त नहीं कर पाते। घर में जहां भी कॉकरोच हैं वहां तेज पत्ते के कुछ पत्तियां मसलकर छिड़क दें और देखते ही देखते कॉकरोच भाग जाएंगे। इन पत्तियों को सात से आठ दिन बाद बदल दें क्योंकि तेज पत्ते की गंध चली जाती है।
कॉकरोच मारने के घरेलू उपाय है बेकिंग पाउडर और चीनी का मिश्रण
बेकिंग पाउडर और चीनी को बराबर मात्रा में मिला लें। चीनी की गंध और स्वाद के कारण कॉकरोचों से खाएंगे पर बेकिंग सोडे के कारण कॉकरोच मर जाएंगे।
कॉफी बींस
कॉफी बींस भी कॉकरोच को मारने का काम करता है। कॉकरोच वाली जगह पर कॉफी बींस के कुछ दाने रख दे। कॉफी बींस खाकर कॉकरोच मर जाएंगे।
कॉकरोच मारने की दवा है बोरिक पाउडर
बोरिक पाउडर भी एक असरदार कॉकरोच मारने का तरीका है। बोरिक पाउडर का छिड़काव कॉकरोच वाली जगह पर करें। इससे कॉकरोच मर जाएंगे। कृपया इसका छिड़काव को उस जगह करें जहां बच्चों की पहुंचना ना हो।
बोरिक पाउडर और आटे की गोलियां
आटे में बोरिक पाउडर मिक्स करें। अब इसकी गोलियां बना लें और इन गोलियों का छिड़काव कोकरोच वाली जगह पर कर दें। आप इन गोलियों को दीवारों पर चिपका भी सकते हैं। कॉकरोच इसे खा कर मर जाएंगे।
मिट्टी का तेल
मिट्टी का तेल का छिड़काव कॉकरोच वाली जगह पर करें। मिट्टी के तेल की गंध से कॉकरोच भाग जाएंगे। छिड़काव करने के बाद छिड़काव अली जगह और कमरे को थोड़ी देर के लिए बंद कर दें ।यह एक बहुत ही आसान कॉकरोच भगाने का उपाय है।
लौंग
लौंग की खुशबू भी कॉकरोच को भगाने का काम करती है। लौंग की कुछ कलियां कॉकरोच वाली जगह पर रख दें। और देखते ही देखते कॉकरोच भाग जाएंगे।
जालियों का इस्तेमाल
जैसे कि हम ऊपर पढ़ चुके हैं कि कॉकरोच सीलन वाली जगह पनपते हैं तो आप अपने घर की हर नाली के ऊपर जालियां लगवा सकते हैं ताकि कॉकरोच नालियों से आपके घर के अंदर प्रवेश ना करें।
खीरा
खीरा गर्मियों में खीरा आम मिल जाता है। आप खीरे के कुछ टुकड़े कॉकरोच वाली जगह पर रख दे इससे कॉकरोच भाग जाएंगे।
लहसुन
लहसुन भी कॉकरोच के लिए बहुत ही असरदार होता है। कॉकरोच वाली जगह पर लहसुन की कलियां रख दें। लहसुन की गंध से कॉकरोच भाग जाएंगे।
हम आशा करते हैं कि ऊपर बताए गए कॉकरोच भगाने का उपाय और कॉकरोच मारने की दवा से आप कॉकरोच की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
इस तरह के और रोचक आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। अगर आप मच्छरों से परेशान हैं तो मच्छर भगाने के घरेलू उपाय पढ़ें!