छिपकलियों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पढ़ें यह 11 छिपकली भगाने के तरीके

छिपकली भगाने के तरीके

छिपकली को देखकर अक्सर ही हम डर जाते हैं। छिपकली में जहर भी होता है और इस वजह से यह भी डर बना रहता है कि यह कभी किसी खाने की चीज जैसे उबलते हुए दूध में ना गिर जाए। अगर आप सोते वक्त छत पर या आसपास कोई देखे तो आपको यह डर बना रहता है कि छिपकली कहीं आपके ऊपर ना गिर जाए ।

आइए आज हम आपको छिपकली भगाने के तरीके बताएंगे जिससे आप छिपकलियों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

कॉफी पाउडर और तंबाकू की गोलियां

छिपकली भगाने की दवा बनाने के लिए आप कॉफी पाउडर और तंबाकू की गोलियां बना सकते हैं। कॉफी आमतौर पर घर में मिल जाती है। और तंबाकू आप पनवाड़ी की दुकान से ले सकते हैं। बराबर मात्रा में कॉफी और तंबाकू को मिला ले और थोड़ा पानी डालकर इन की गोलियां बना लें अब इन गोलियों को घर के हर उस जगह पर रख दे जहां छिपकली आती है। छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखें। यह एक कारागार छिपकली मारने की दवा मानी जाती है।

Tabasco sauce

आधा लीटर पानी में दो चम्मच Tabasco sauce डालें और अच्छे से मिला लें अब इस घोल का छिड़काव हर उस जगह करें जहां छिपकली आती है। मसलन पर्दों के पीछे, घड़ी, पेंटिंग्स के नीचे। इससे छिपकलियों भाग जाएंगी। आप इसका सपरे सीधा छिपकली पर भी कर सकते हैं।

मोर पंख

जहां कहीं भी मोर की गंध होती है वहां छिपकली नहीं आती। दीवारों पर या फूलदान में आप मोर पंख लगा सकते हैं। और देखते ही देखते 15 भाग जाएगी।

अंडे के छिलके

अगर आप अंडे खाते हैं तो अंडे के छिलके उन जगहों पर रख सकते हैं। जहां छिपकली आती है। इस बात का ध्यान रखें कि तीन से चार दिन बाद अंडे का असर कम हो जाता है तो उसे बदल दें।

मिट्टी का तेल

मिट्टी का तेल एक कारागार छिपकली भगाने की दवा के रूप में जाना जाता है। मिट्टी का तेल का सप्रे अपने स्टोर रूम में या ऐसी जगह कर सकते हैं जहां आप कम जाते हो क्योंकि मिट्टी के तेल की स्प्रे की गंध से आपको परेशानी हो सकती है। आप इसका सप्रे सीधा छिपकली पर भी कर सकते हैं।

काली मिर्च पाउडर

आधा गिलास पानी ले और दो चम्मच काली मिर्च पाउडर ले। घोल को अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस घोल का सप्रे हर उस जगह करें जहां छिपकली आती हैं। आप इसका सप्रे सीधा छिपकली पर भी कर सकते हैं।

डेटोल स्प्रे

डेटोल लिक्विड ले। आधा लीटर पानी ले। अब आधा लीटर पानी में तीन से चार ढक्कन डेटोल लिक्विड डालकर घोल बना लें। इस घोल के सप्रे को हर जगह करें। यह छिपकली भगाने का आसान तरीका है

प्याज और लहसुन

एक आधा गिलास पानी में दो चम्मच प्याज और दो चम्मच लहसुन का रस मिला लें। इस घोल को भी हर जगह सप्रे करें जहां छिपकली आती हैं अथवा छिपकली पर भी कर सकते हैं छिपकली भाग जाएगी।

कपूर की गोलियां

कपूर की तीन से चार गोलियों को आधा गिलास ठंडे पानी में मिला लें। इस घोल को हर जगह सप्रे करें। ध्यान रखें कि यह गोल आपको उसी दिन खत्म करना है।

ठंडा बर्फ वाला पानी

थोड़े से पानी में बर्फ डालें और इस इस एकदम ठंडे पानी को छिपकलियों पर सप्रे करे। यह घर से छिपकली भगाने का तरीका बहुत ही आजमाया हुआ है और बिना कोई खर्चे वाला भी है।

छिपकली को भगाने की दवा

आप बाजार से छिपकली भगाने की दवा खरीद सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप ऑनलाइन भी सर्च कर सकते हैं Lizard Repellent और उसे मंगवा सकते हैं

हम आशा करते हैं कि आप को इस लेख से बहुत ही आसान छिपकली भगाने के तरीके के बारे में पता लगा होगा जिससे आप अपने घर से छिपकलियों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। ऐसे ही और रोचक आर्टिकल के लिए हमारे साथ जुड़े रहें धन्यवाद ।

Leave a Comment